ग्वालियरः अशोकनगर के नगर पालिका के अकाउंटेंट महेश दीक्षित के ग्वालियर के घर पर EOW ने छापा मारा। अकाउंटेंट का सुरेश नगर में तीन मंजिला आलीशान मकान मिला है। जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा है। इसके अलावा ग्वालियर-भिंड की सीमा पर सेंथरी गांव में करोड़ों की जमीन के दस्तावेज मिले हैं। घर से लाखों रुपए के जेवरात, कैश व अन्य बैंक से जुड़े दस्तावेज मिले हैं।
हालांकि घर पर अकाउंटेंट महेश नहीं मिला। वो छापे से पहले ही गायब हो गया था। दरअसल अकाउंटेंट ने साल 1990 में मात्र 950 रुपए से नौकरी की शुरू की थी। 31 साल की नौकरी में उसने करोड़ों की संपत्ति बना ली। EOW के अफसर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। अकाउंटेंट भांडेर, आतंरी, बिलौआ भिंड में CMO के चार्ज में रहकर यह संपत्ति अर्जित की।
Bhopaal Latets News: हर रोज भूत बन जाती थी घर…
11 hours ago