15 दिनों में राजधानी के 215 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित, 50+ उम्र वालों की भीड़भाड़ में नहीं लगेगी ड्यूटी |

15 दिनों में राजधानी के 215 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित, 50+ उम्र वालों की भीड़भाड़ में नहीं लगेगी ड्यूटी

मध्यप्रदेश में बीते 15 दिनों में राजधानी के 215 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसे देखते हुए अब पुलिस विभाग ने फैसला लिया है कि 50+ उम्र वाले पुलिसकर्मियों की भीड़भाड़ में ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: January 22, 2022 6:05 am IST

policemen of the capital got infected : भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 15 दिनों में राजधानी के 215 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसे देखते हुए अब पुलिस विभाग ने फैसला लिया है कि 50+ उम्र वाले पुलिसकर्मियों की भीड़भाड़ में ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: देश में बीते 24 घंटे में 3,37,704 नए केस.. 488 ने तोड़ा दम… 2,42,676 ने कोरोना को दी मात

वहीं टीबी, कैंसर, अस्थमा से पीड़ित पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी नहीं लगेगी ।पुलिस विभाग ने थानों के हवालात, HCM कक्ष सैनिटाइज कराने के आदेश दिए ळैं। कार्यालय पुलिस आयुक्त ने यह आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें: कोर्ट में रेप के आरोपी की गोली मारकर हत्या, पीड़िता के पिता ने की फायरिंग.. फिर किया सरेंडर

 
Flowers