Reported By: Prateek Mishra
,खंडवा। Adopte Sanatan Dharma : मध्य प्रदेश के खंडवा में एक मुस्लिम युवक ने इस्लाम धर्म त्याग कर सनातन हिंदू धर्म अपनाया और घर वापसी कर ली। युवक इमरान ने खंडवा के अति प्राचीन महादेवगढ़ मंदिर पर आयोजित प्रायश्चित अनुष्ठान में हवन–पूजन कर खुद को इमरान से ईश्वर बनाकर सनातन हिंदू धर्म में वापसी कर ली। महादेवगढ़ मंदिर पर पंचगव्य तथा पवित्र नदियों के जल से स्नान के बाद प्रायश्चित हवन हुआ और इमरान ने भोले बाबा का पूजन कर खुद को सनातन हिंदू धर्म में समाहित कर लिया तथा अब वह इमरान से ईश्वर बन गया है।
read more : इस देश के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार.. देश में लागू किया था मार्शल लॉ, जानें पूरा मामला
हिंदू धर्म में वापसी करने को लेकर ईश्वर ने बताया कि उसके पूर्वज हिंदू थे और उसका रुझान भी सनातन धर्म की और अत्यधिक बढ़ गया था। धर्म और अध्यात्म से प्रभावित होकर उसने घर वापसी की और इस्लाम को त्याग कर सनातन हिंदू धर्म अपनाया।
इमरान से ईश्वर बने इस युवक को लेकर महादेवगढ़ मंदिर के संरक्षक अशोक पालीवाल ने बताया कि इमरान पिछले कुछ समय से संपर्क में था और उसकी रुचि सनातन हिंदू धर्म में थी। कहीं ना कहीं उसके पूर्वज सनातन हिंदू थे, इसीलिए उसने आज इस्लाम को त्याग कर हिंदू धर्म अपना लिया है और अब वह इमरान नहीं बल्कि ईश्वर के नाम से जाना जाएगा। इमरान ने इच्छा व्यक्त की थी कि वह 144 साल बाद बन रहे महाकुंभ के इस सुखद सहयोग में ही सनातन धर्म में वापसी करेगा।