Bhopal Petrol Pump Runs Out of Fuel: भोपाल। देशभर आंदोलन की राह पर निकले ड्राइवर्स का असर दिखाई देने लगा है। राजधानी भोपाल की बात की जाए तो भोपाल में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का असर दिखने लगा है। शहर के कई पेट्रोल पंपों पर फ्यूल खत्म हो गया है। बता दें जैसे ही आम जनता को इस बात का पता चला कि बस के साथ ट्रक के चालक भी हड़ताल पर चले गए है जिसके चलते पेट्रोल की आवक-जावक नहीं होगी।
Bhopal Petrol Pump Runs Out of Fuel: इसी डर के चलते लोग पेट्रोल पंप पहुंच गए अपनी गाड़ी का टैंक फुल कराने के लिए। लेकिन अब सूरज ढलते-ढलते लंबी लाइन लगाने के बावजूद कई वाहन चालकों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। जिन पेट्रोल पंप पर फ्यूल मौजूद वहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है। वाहन चालक लाइन में लगकर पेट्रोल-डीजल लेने की जद्दोजहद कर रहे हैं।
Bhopal Petrol Pump Runs Out of Fuel: गौरतलब है कि अगर ट्रक ड्रायवरों की हड़ताल खत्म नहीं हुई तो आम जनता और भी ज्यादा परेशान हो जाएगी। क्योंकि जब सब्जी और दूध जैसे रोजमर्रा सामग्री का ट्रांसपोर्ट नहीं होगा तो किल्लत के चलते सब्जी और दूध के दामों में भी इजाफा होगा। बता दें बस और ट्रक ड्राइवर्स हिट एंड रन कानून में हुए संसोधन के विरोध में आंदोलन कर रहें है।
ये भी पढ़ें- New Year 2024: आज ही घर लें आए ये चीजें, सालभर भरे रहेगी आपकी तिजौरियां, नए साल पर मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद