Harda Factory Blast: बीजेपी के कद्दावर नेता के संरक्षण में चल रही थी अवैध पटाखा फैक्ट्री, जानें किसने सरकार को ठहराया जिम्मेदार

Harda Factory Blast कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने हरदा हादसे का जिम्मेदार भाजपा सरकार को ठहराया

  •  
  • Publish Date - February 7, 2024 / 10:16 AM IST,
    Updated On - February 7, 2024 / 11:55 AM IST

Harda Factory Blast: भोपाल। बीते दिन मंगलवार को हरदा की पटाखा फैक्ट्री में भीषण हादसा हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री के साथ-साथ आसपास के इलाके बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए। अब इस मामले में कई सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर इतने बड़े हादसे का जिम्मेदार कौन है? तो अब इस मामले में नए-नए अपडेट सामने आ रहे है।

Harda Factory Blast: इस मामले में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए बड़ा हमला बोला है। यादव ने हरदा हादसे का जिम्मेदार भाजपा सरकार को ठहराया है। अरुण यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा,सत्तारूढ़ दल का संरक्षण था अवैध पटाखा फैक्ट्री को सरकार से पूंछे सवाल, आखिर कौन है जिम्मेदार ?

Harda Factory Blast: हरदा पटाखा फैक्ट्री का मालिक भाजपा नेता है, इनकी ब्लैक लिस्टेड फैक्ट्री एक बड़े कद्दावर नेता के संरक्षण में चल रही थी, फैक्ट्री में विगत वर्षों में 2 बार विस्फोट पहले भी हो चुका है जिसमें 6 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी ।

Harda Factory Blast: वर्ष 2011 में टीकमगढ़ एवं राऊ में पटाखा फैक्ट्री में 14 लोग एवं 2014 में बड़नगर की पटाखा फैक्टरी में 15 लोगों की मौत हो गई थी और वर्ष 2015 में झाबुआ के पेटलावद ब्लास्ट में 79 लोगों की मौत हुई थी, सरकार ने इन घटनाओं से क्यों कुछ नहीं सीखा ?

सवाल जो प्रदेश की जनता जानना चाहती है-

1. फैक्ट्री के मालिक के सत्तारूढ़ पार्टी से क्या संबंध है एवं फैक्ट्री मालिक को हरदा के किस नेता का संरक्षण प्राप्त है?
2. ब्लैक लिस्टेड होने के बाद भी आबादी क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री कैसे संचालित हो रही थी?
3. फैक्ट्री मालिक और संरक्षण देने वालों के खिलाफ सरकार NSA के तहत कार्यवाही करेगी?
4. जब फैक्ट्री अवैध थी तो इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री कहाँ से आई?

ये भी पढ़ें- Harda Factory Dhamaka Big Update: बड़ा खुलासा, फैक्ट्री में काम करते थे 5 से 12 साल के बच्चे, फैक्ट्री में काम करने वाले युवक ने खोले कई राज

ये भी पढ़ें- MP Vidhansabha 2024: हंगामेदार होने जा रहा विधानसभा का सत्र, इन मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष, योजनाओं का अनुमानित खर्च बताएगी मोहन सरकार

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें