Congress leader KK Mishra threatens SDM

KK Mishra Threatened SDM : ‘नौकरी लंबी करनी है, तो किसी भी विचारधारा के इशारे पर डांस मत कीजिए’, कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने SDM को दी धमकी

KK Mishra Threatened SDM: कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने राहुल गांधी के भाषण पर बैन लगाने वाले SDM को धमकी दी है।

Edited By :  
Modified Date: January 25, 2025 / 07:34 PM IST
,
Published Date: January 25, 2025 7:34 pm IST

भोपाल: KK Mishra Threatened SDM: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आगामी 27 तारीख को महू में आयोजित “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस आयोजन में देशभर से कांग्रेस के बड़े नेता और कार्यकर्ता जुटने की संभावना है। पूर्व में राहुल गांधी के किसी भी तरह के भाषण और सम्बोधन को जिला प्रशासन ने प्रतिबंधित कर दिया था लेकिन इसके बाद प्रशासन ने इसकी सशर्त अनुमति दे दी है। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा संशोधित आदेश भी जारी कर दिया गया है। लेकिन इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। हालांकि, प्रशासन ने इस सभा के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मंच से किसी भी प्रकार के राजनैतिक भाषण या धर्म विरोधी वक्तव्य देने पर सख्त रोक होगी।

यह भी पढ़ें: Global Investors Summit: निवेश के साथ साझेदारी को मिलेगी नई उड़ान, सीएम यादव का प्रदेश में निवेश के लिए यूके और जर्मनी के बाद जापान दौरा 

केके मिश्रा ने SDM को दी धमकी

KK Mishra Threatened SDM: कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने राहुल गांधी के भाषण पर बैन लगाने वाले SDM को धमकी दी है। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, जिस बाबा साहेब ने हमें संविधान में प्रदत्त “अभिव्यक्ति की आज़ादी का अधिकार” दिया, उन्हीं की जन्मस्थली महू की पवित्र भूमि पर जिस “संघी और मनुवादी विचारधारा” वाली सरकार ने अपने SDM के माध्यम से कांग्रेस की सभा/रैली में हमारी आवाज़ को दबाने की “आपराधिक कोशिश” की थी हमारे विरोध के बाद आज जारी अपनी नई अनुमति में सुधार कर अपने संविधान विरोधी चेहरे को स्वीकार किया।

उन्होंने आगे लिखा कि, एसडीएम साहब, नौकरी लंबी करना है, किसी भी विचारधारा चाहे वह मेरी पार्टी की भी क्यों न हों उसके इशारे पर “डांस” मत कीजिए, देश का संविधान महत्वपूर्ण है अपनी प्रतिबद्धता उसके प्रति दिखाइए।

ये है संशोधित आदेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers