गवां दिए ये मौका तो रह जाएंगे हाथ मलते, 5वीं और 8वीं के छात्रों को आज दिया जा रहा एक और मौका

If you miss this chance, you will be left to rub your hands, another chance is being given to the students of 5th and 8th today.

  •  
  • Publish Date - July 18, 2022 / 10:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

Reexam for 5th and 8th classes students: भोपाल: मध्य प्रदेश में आज से  5वीं और 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पुन: परीक्षा का आयोजन किया  है। मप्र बोर्ड की  इस परीक्षा में वही स्टूडेंट्स शामिल होंगे जो सत्र 2021- 22 की वार्षिक परीक्षा में फेल हो गए थे या जिन्हे किसी विषय में सप्लिमेंट्री आइए हो इस परीक्षा का आयोजन आज से यानि 18  जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक किया गया है।  इस परीक्षा में शामिल होने वाले  5वीं और 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने एक और बड़ा फैसला किया जिसके अनुसार जो विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए थे वह भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते है। साथ ही अनुपस्थित दिव्यांग विद्यार्थियों को भी इस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा ,वही इस परीक्षा का समय  12 बजे से 2.30 बजे तक तय किया गया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<

ये भी पढ़े:कॉलजों में ​फीस जमा करने के लिए आज लास्ट डेट, अब तक 3 लाख से अधिक स्टूडेंट ने लिया एडमिशन

5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन आज

Reexam for 5th and 8th classes students: जो विद्यार्थी  इस परीक्षा में दोबारा शामिल हो रहे है अगर वह इस परीक्षा में फिर से फ़ैल हो जाते है तो उन्हें उसी क्लास में पढ़ना होगा  मध्यप्रदेश की 5वीं और 8वीं  बोर्ड परीक्षा में करीब तीन लाख विद्यार्थी शामिल होंगे  हालांकि राज्य शिक्षा केंद्र  ने पहले से दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया था. वही इस  5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन  पहले  दिनांक 25 जुलाई से 1 अगस्त के बीच तय किया गया था जिसके बाद इस परीक्षा के  समय सारणी में बदलाव किया गया है जो की अब 18  जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक आयोजित की गई है।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh Jatmai Waterfall Accident : जतमई जलप्रपात म नहाए बर गे युवक लापता | गोताखोर करत हें खोज