Deputy Leader of Opposition Hemant Katare On BJP: भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में तैयारियां शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश में लोसकभा की 29 सीटें है। इसमें से वर्तमान में 28 सीटे बीजेपी के कब्जे है तो एक मात्र छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के पास है। तो अब बीजेपी की नजर इस बार इस सीट पर भी है। इसके लिए कैलाश विजयवर्गीय को आब्जर्वर बनाया गया है। तो आज सीएम डॉ. मोहन यादव आज छिंदवाड़ा का दौरा कर बड़ी सौगात देने जा रहें है।
Deputy Leader of Opposition Hemant Katare On BJP: उधर छिंदवाड़ा लोकसभा में सीएम मोहन यादव के दौरे और कैलाश विजयवर्गीय को आब्जर्वर बनाने के मामले में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे का बड़ा बयान सामने आया है। कटारे ने कहा कि मैं दावे से कह रहा हूं नतीजे आने के बाद बीजेपी नेताओं की नाक कटेगी। इसलिए मेरी सलाह है नाक कटवाने से बचना है तो छिंदवाड़ा न जाएं और अगर नाक कटवानी ही है तो रोज़ भाजपा के दिग्गज छिंदवाड़ा के दौरे कर सकते हैं।
Deputy Leader of Opposition Hemant Katare: इस दौरान नकुलनाथ के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने के ऐलान पर उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा के स्वाभाविक उम्मीदवार है। कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया है। इलेक्शन कमेटी की रिपोर्ट पर छिंदवाड़ा लोकसभा का उम्मीदवार तय होगा।
ये भी पढ़ें- Harda Firecracker Factory Dhamaka: पटाखा फैक्ट्री में हुआ जोरदार धमाका, ब्लास्ट में कई लोगों के घायल होने की सूचना