मध्यप्रदेश की बेटी नंदनी ने रचा इतिहास, CA परीक्षा में ऑल इंडिया रैंकिंग में हासिल किया पहला रैंक |ICAI CA Result 2021 topper Nandini Agarwal first rank and her brother Sachin Agarwal 18th rank sister and brother duo GGD

मध्यप्रदेश की बेटी नंदनी ने रचा इतिहास, CA परीक्षा में ऑल इंडिया रैंकिंग में हासिल किया पहला रैंक

मध्यप्रदेश की बेटी नंदनी ने रचा इतिहास! ICAI CA Result 2021 topper Nandini Agarwal first rank and her brother Sachin Agarwal 18th rank sister and brother duo GGD

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: September 14, 2021 12:09 am IST

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की बेटी ने CA परीक्षा में इतिहास रचा दिया है। दरअसल नंदनी अग्रवाल ने ऑल इंडिया परीक्षा में फर्स्ट रैंक हासिल किया है। जबकि नंदनी के भाई सचिन अग्रवाल ने 18वी रैंक हासिल की है। इस कामयाबी के लिए ​अब नंदनी और सचिन को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई जन प्रतिनिधियों ने बधाई दी है।

Read More: कोरोना के नाम पर वसूली करने वाले निजी अस्पताल वापस लौटा रहे पैसे, भारी पड़ी मनमानी

वीडी शर्मा ने दोनों भाई बहन को बधाई देते हुए लिखा है कि मुरैना की बेटी नंदनी अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया हे। नंदनी अग्रवाल ने CA परीक्षा में पूरे भारत में प्राप्त किया प्रथम स्थान, जबकि नंदनी के भाई सचिन अग्रवाल ने भी 18वी रैंक हासिल की है। दोनों भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

Read More: कूलर चलाए तो होगी कार्रवाई, निगम ने कूलर चलाने पर लगाई पाबंदी, जानिए क्या है माजरा

 
Flowers