IAS Shailbala Martin also raised questions about the loudspeaker installed on the temple

MP News: मध्यप्रदेश में फिर गरमाया ध्वनि प्रदूषण का मुद्दा, अब इस महिला IAS अधिकारी ने मंदिरों के लाउडस्पीकर पर उठाए सवाल, एक्स पर कह दी ये बात

मध्यप्रदेश में फिर गरमाया ध्वनि प्रदूषण का मुद्दा, अब इस महिला IAS अधिकारी ने मंदिरों के लाउडस्पीकर पर उठाए सवाल, IAS Shailbala Martin also raised questions about the loudspeaker installed on the temple

Edited By :  
Modified Date: October 21, 2024 / 11:19 AM IST
,
Published Date: October 21, 2024 11:19 am IST

भोपालः IAS Shailbala Martin मध्यप्रदेश में एक बार फिर लाउडस्पीकर को लेकर विवाद छिड़ गया है। इस बार भाजपा-कांग्रेस या अन्य पार्टियों ने नेताओं ने नहीं बल्कि आईएएस शैलबाला मार्टिन के बयान से यह मुद्दा गरमाया है। उन्होंने मंदिर पर लगे लाउडस्पीकर पर सवाल उठाते हुए एक एक्स यूजर के पोस्ट पर रिप्लाई किया है कि और मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर जो कई-कई गलियों में दूर तक स्पीकर्स के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं, जो आधी आधी रात तक बजते हैं, उनसे किसी को डिस्टरबेंस नहीं होता है?

Read More : Black Coffee Ke Fayde: ब्लैक कॉफी पीने के हैं चमत्कारी फायदे, जान चौंक जाएंगे आप 

IAS Shailbala Martin दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा है कि तर्क ये दिया जा रहा है कि मस्जिदों से लाउड स्पीकर से अज़ान की आवाज़ें जब लोगों को डिस्टर्ब करती हैं तो मस्जिदों के सामने डीजे बजाने से परेशानी क्यों होना चाहिए। लेकिन डीजेवादियों से एक सवाल है कि अगर मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटा दिए जाएं तो क्या डीजे और गंदी नारेबीज़ी बंद हो जाएगी? नहीं होगी। फिर किसी और बहाने से ये सब किया जाएगा क्योंकि इस धार्मिक प्रतिद्वंद्विता के पीछे राजनीति है, वह इसे रुकने नहीं देगी। मुसलमानों को समझदारी दिखाते हुए एक मौक़ा डीजेवादियों को देना चाहिए। मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटा लें वे। खुदा तो वैसे भी सुन लेगा, क्योंकि वह बहरा नहीं है।

Read More : Maharashtra Assembly Election Update: महाराष्ट्र में बिगड़ेगा महायुति और अघाड़ी का खेल? इन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे मनोज जरांगे 

पहले भी उठा चुकी है सवाल

बता दें कि यह पहला मौका नहीं, जब शैलबाला मार्टिन ने ऐसे सवाल उठाए हो। इससे पहले भी उन्होंने X पर ध्वनि प्रदूषण के मुद्दे पर सवाल उठाए थे। शुक्रवार को उन्होंने भोपाल के चार इमली इलाके का जिक्र करते हुए कहा था कि वहां तेज आवाज में डीजे के साथ झांकियां निकाली गईं, जहां राज्य के मंत्री और पुलिस कमिश्नर रहते हैं, लेकिन इस पर कोई रोक नहीं लगाई गई। उनकी यह टिप्पणी उस घटना के बाद आई, जिसमें मध्य प्रदेश में डीजे पर नाचते हुए 13 साल के एक बच्चे की मौत हो गई थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers