IAS Niyaz Khan tweeted on muslim country : भोपाल। आईएएस नियाज़ खान ने ट्विट कर एक बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा है कि विश्व में 57 मुस्लिम देश हैं कुछ को छोड़ कर सभी की हालत खस्ता है। जो मजहब पूरे संसार में तेजी से फैल गया, वह पूरी दुनिया में डर की नजर से देखा जा रहा है।
आईएएस नियाज़ खान ने आगे कहा कि शायद मोहम्मद साहब के प्यार और भाईचारे को इन्होंने भुला दिया है। धनी मुस्लिम देश मोहम्मद साहब की सादगी को भूल कर सुख में डूब गए।
विश्व में 57 मुस्लिम देश हैं पर कुछ को छोड़ कर सभी की हालत खस्ता है। जो मजहब पूरे संसार में तेजी से फैल गया वह पूरी दुनिया में डर की नजर से देखा जा रहा। शायद मोहम्मद साहब के प्यार और भाईचारे को इन्होंने भुला दिया है। धनी मुस्लिम देश मोहम्मद साहब की सादगी को भूल कर सुख में डूब गए।
— Niyaz Khan (@saifasa) June 26, 2023
बता दें कि मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी नियाज खान अपने एक ट्वीट को लेकर इन दिनों फिर चर्चा में हैं। इसके पहले उन्होंने एमपी में चल रहे धर्मांतरण विवाद पर मुसलमानों को नसीहत दी थी, इतना ही नहीं उन्होंने मुसलमानों से गाय पालने की अपील की है और शाकाहारी हो जाने को कहा था। उन्होंने यह भी कहा है कि आप किसी का भी धर्म नहीं बदलवाएं, पिछले दिनों उन्होंने ब्राह्मणों के इतिहास पर एक किताब लिखकर जमकर चर्चा बटोरी थी।