नवीन कुमार सिंह/भोपाल: IAS Niyaz Khan told Bollywood actors responsible for conversion मध्यप्रदेश कैडर के IAS नियाज़ खान फिर सुर्खियों में है। पहले भी वो अपने बयानों और ट्वीट से विवादों में रह चुके हैं। फिलहाल उन्होंने दमोह के गंगा जमना स्कूल से आ रही धर्मांतरण की खबरों पर IBC24 से खास बातचीत में कहा कि MP ही नहीं पूरे देश में धर्मांतरण हो रहा है। इसके लिए बॉलीवुड सुपरस्टार जिम्मेदार हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार्स ने एकतरफा धर्मांतरण करवाया है। चाहते तो वो भी हिन्दू बन सकते थे। नियाज़ के मुताबिक देश में 80 फीसदी आबादी हिंदुओं की है। उनके देश में उनसे उनका धर्म छीना जा रहा है। अपनी बात में उन्होंने ये भी जोड़ा कि मुसलमानों में भी एक वर्ग ऐसा है जो बुद्धिजीवी है, और बहुसंख्यक आबादी का दर्द समझता है।
Read More : WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के 469 रन, भारत ने 151 रन तक पांच विकेट गंवाए
IAS Niyaz Khan told Bollywood actors responsible for conversion जाहिर है नियाज खान के बयान के बाद सियासी तपिश बढ़ने लगी है, वो कांग्रेस और बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। मध्यप्रदेश में धर्मांतरण की खबरों के बाद नियाज़ खान का यूं विवादों में आने के पीछे ब्राह्मणों पर लिखा उनका उपन्यास ब्राह्मण दि ग्रेट भी है। ये भी दावा किया जा रहा है कि धर्मांतरण की खबरों के जरिए नियाज़ खान अपने नए उपन्यास की ब्रांडिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल नियाज़ के ट्वीट ने मध्यप्रदेश में धर्मांतरण पर सियासी बहस को हवा जरूर दे दी है।