प्रेमिका से शादी करने दे दिया पत्नी को तलाक, पति ने दिए दो करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति
प्रेमिका से शादी करने दे दिया पत्नी को तलाक! Husband gives divorce to wife to marry girlfriend, pays rs 2 crore worth of alimony
ग्वालियर: divorce to wife to marry girlfriend जिले के कुटुंब न्यायालय में एक तलाक इस समय चर्चा में बना हुआ है। बताया जा रहा है कि शहर के एक कॉलेज संचालक ने अपनी प्रेमिका से विवाह करने के लिए पत्नी को तलाक दे दिया है और उसके भरण-पोषण के रूप में दो करोड़ की चल और अचल संपत्ति दी है।
Read More: टीम इंडिया की अजेय बढ़त, वेस्टइंडीज को 8 रनों से दी मात, श्रृंखला में 2-0 से आगे
divorce to wife to marry girlfriend मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज संचालक की कॉलेज में पदस्थ एक महिला असिस्टेंट से दोस्ती हुई और उसके बाद यह दोस्ती प्रेम में बदल गई। अब इस बात की खबर पत्नी तक पहुंची, तो दोनों के बीच लड़ाई झगड़े होने लगे। इसके बाद कॉलेज संचालक की पत्नी अपने बच्चों के साथ पति को छोड़कर अलग से सिटी सेंटर में एक फ्लैट में रहने लगी।
बताया जा रहा है कि यह कॉलेज संचालक अपनी प्रेमिका से शादी करने वाला है। इस पति और पत्नी के बीच लगभग 4 साल से संबंध खराब चल रही थी और इन दोनों के बीच अनवन और संबंधों को सुधारने के लिए पारिवारिक और सामाजिक स्तर पर भी कई प्रयास किए गए। लेकिन इन दोनों के बीच कोई सहमति नहीं बन सकी। और आखिरकार इन दोनों पति पत्नी ने तलाक लेने के लिए फैसला। और उसके बाद साल 2020 में शहर के कुटुंब न्यायालय में तलाक का दावा पेश किया गया था।
पति की उम्र लगभग 50 वर्ष से ऊपर है, तो वहीं पत्नी की उम्र 47 वर्ष है। कोर्ट में अंतिम लड़ाई में तलाक को सहमति दे दी है। अब कोर्ट से तलाक आदेश पारित होना है। इन दोनों पति-पत्नी के बीच आपसी सहमति से कोर्ट में तलाक का आवेदन पेश किया गया था।उसके बाद दावे में जबलपुर में मौजूद 4 फ्लैट पत्नी को देने के लिए सहमति बनी है।
वहीं, पत्नी ने कहा है कि इन फ्लैट के बदले मुझे नगदी चाहिए। इस पर भी सहमति बन चुकी है। पत्नी को सिटी सेंटर में रहने के लिए एक लग्जरी फ्लैट दिया गया है। इसके साथ ही सोने के आभूषण भी पत्नी को दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि पत्नी को दिए गए चल और अचल संपत्ति की कीमत लगभग दो करोड़ रुपए है।
Read More; छत्तीसगढ़ में आज 392 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, तीन की मौत, 589 डिस्चार्ज

Facebook



