भोपाल। Mukhymantri Nishakt Siksha Protsahan Yojana 2025 : सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए संचालित मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन अब 24 जनवरी 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित 2024-25 में अध्ययनरत दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, मंदबुद्धि, अस्थिबाधित दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए एन.आई.सी. मध्यप्रदेश के सहयोग से स्पर्श पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाने के लिए अंतिम तिथि 12 नवंबर 2024 निर्धारित की गई थी। विभाग द्वारा जारी नये निर्देशों के अनुसार विद्यार्थी अब योजना का लाभ लेने के लिये 24 जनवरी 2025 तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
योजना के लिए पात्र दिव्यांग विद्यार्थी प्रवेशित संस्था प्रमुख के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन के साथ दिव्यांग प्रमाण-पत्र (यू.डी.आई.डी. कार्ड), आधार कार्ड, समग्र आईडी, पूर्व में पास की गई कक्षा की अंक-सूची और राशन कार्ड या आय-प्रमाण पत्र की छायाप्रति ऑनलाइन अपलोड कर योजना का लाभ ले सकेंगे।
आवेदक का आधार कार्ड
आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
आवेदक का श्रवण बाधित प्रमाण पत्र
आवेदक का अस्थिबाधित प्रमाण पत्र
आवेदक का दृष्टि बाधित प्रमाण पत्र
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक कर देना है।
इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपको पासवर्ड एवं यूजर नेम दर्ज करके लॉगिन कर लेना है।
इसके बाद नए आवेदन हेतु आवेदन पर क्लिक करके जानकारी दर्ज करें और दस्तावेजों को अपलोड करके अपलोड कर दें।
अब अंत में आपको आवेदन सबमिट कर देना है जिसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
3 hours agoदिग्विजय सिंह ने मेरे पिता पर निशाना साधा, अब मुझ…
10 hours ago