OBC आरक्षण का पेंच…सवाल…विवाद..जंजाल! कितना काम करता है सरकार का ये सियासी दांव?

OBC आरक्षण का पेंच...सवाल...विवाद..जंजाल! कितना काम करता है सरकार का ये सियासी दांव? How much does this political bet of the government work?

  •  
  • Publish Date - December 25, 2021 / 11:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

भोपाल: How much does this political bet  पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर मचे बवाल के बीच शिवराज सरकार ने ओबीसी वोटरों की गिनती करने का आदेश दिया है। इसके लिए सरकार ने सभी कलेक्टरों को 10 दिन के भीतर लिस्ट तैयार करने को कहा है। प्रदेश में पहली बार ओबीसी वोटरों की गिनती करा रही सरकार, लेकिन विपक्ष ने इस पर ऐतराज जताते हुए कई सवाल ख़ड़े किए हैं। ऐसे में सवाल यही है कि ओबीसी आरक्षण पर जारी पेंच के बीच सरकार का ये सियासी दांव कितना काम करता है?

Read More: नेताओं के बिगड़े बोल…अफसरों का बजता ढोल! आखिर क्यों आपे से बाहर हो रहे जनप्रतिनिधि?

How much does this political bet  पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण खत्म होने के बाद छिड़े सियासी घमासान के बीच राज्य सरकार ने पहली बार ओबीसी वोटरों की गिनती शुरू करा दी है। 10 दिन के भीतर सभी वोटरों की गिनती होगी। इसका जिम्मा 22 हजार पंचायत सचिवों,12 हजार पटवारियों और 20 हजार रोजगार सहायकों को दिया गया है। सरकार ने ये आदेश 23 दिसंबर को कलेक्टरों को भेजा है, जिसमें 7 जनवरी तक गिनती कर पूरी जानकारी मांगी गई है।

Read More: चुनाव जीतने के बाद उम्मीदवार ने नहीं खिलाया बकरा, तो नक्सलियों ने गला रेतकर उतारा मौत के घाट

वोटरों की गिनती सभी ग्राम पंचायतों की वार्ड इकाईवार और पंचायतवार होगी। इनमें जितने भी पिछड़ा वर्ग के वोटर हैं, उनकी एक्सेल शीट तैयार होगी। यही शीट सरकार के पास पहुंचेगी। इससे पंचायतों के चुनाव में ओबीसी वोटरों और आरक्षण की तस्वीर साफ हो सकेगी। शिवराज सरकार के इस फैसले के बाद एक बार फिर ओबीसी आरक्षण पर सियासत गर्म है। कांग्रेस इसको असंवैधानिक बता रही है। कांग्रेस दावा कर रही है कि सरकार जिस आयोग से ओबीसी वोटरों की गणना करवा रही है वो आयोग ही असंवैधानिक है। हालांकि बीजेपी इससे इत्तेफाक नहीं रखती। बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया इस आदेश के पीछे गजब का तर्क दे रहे हैं।

Read More: 10 जनवरी 2022 से फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगेगा बूस्टर डोज, पीएम मोदी ने की घोषणा 

ओबीसी आरक्षण पर बीजेपी और कांग्रेस में जारी तकरार के बीच पहले चरण के लिए पंचायत चुनावों के दावेदारों ने नामांकन भी दाखिल कर दिए हैं। चुनाव चिन्ह अलॉट होते ही प्रत्याशियों के पोस्टर बैनर तैयार हो रहे हैं। गांवों में सरपंच प्रत्याशियों ने अपने घोषणापत्र रिलीज कर दिए हैं। बावजूद इसके मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव होंगे? ये सस्पेंस बरकरार है।

Read More: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान का निधन, कैंसर का चल रहा था इलाज