अतुल शर्मा, होशंगाबाद :
New Initiative Of Administration: मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के साथ मैत्री मैच खेला। एक तरफ मतदान में ड्यूटी करने वाले अधिकारी और एक ओर युवा मतदाताओं ने एमपीसीए के ग्राउंड पर क्रिकेट मैच खेला। जिला प्रशासन की ओर से जिला पंचायत सीईओ सुजान सिंह रावत पर युवा खिलाड़ियों की ओर से चेतन शर्मा ने कप्तानी की। मतदान प्रतिशत बढ़ाने यह प्रशासन की अनूठी पहल सामने आई है। खेल मैदान पर युवाओं में मतदान करने का अलग जज्बा देखा गया ।
वोट करने का दिया संदेश
New Initiative Of Administration: सीईओ सुजान सिंह रावत ने बताया की नर्मदापुरम जिले शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए आज पहली बार वोट करने वाले युवाओं के साथ मैत्री मैच खेलकर युवाओं को वोट करने का संदेश दिया जिससे लोकतंत्र में अच्छा और बढ़िया मतदान हो सके। इस दौरान उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई । मैच में युवा मतदाताओं ने जीत हासिल की।