Hoshangbad News: ‘मम्मी पापा मुझे माफ़ कर देना, माया मैं तुम्हारा साथ नहीं दे पाया’, युवक ने वीडियो बनाकर ब्रिज से लगाई छलांग

Hoshangbad News: 'मम्मी पापा मुझे माफ़ कर देना, माया मैं तुम्हारा साथ नहीं दे पाया', युवक ने वीडियो बनाकर ब्रिज से लगाई छलांग

  • Reported By: Atul Tiwari

    ,
  •  
  • Publish Date - February 19, 2024 / 10:17 AM IST,
    Updated On - February 19, 2024 / 10:17 AM IST

होशंगाबाद।Hoshangbad News: नर्मदापुरम में एक युवक ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाया और फिर नर्मदा में छलांग लगा दी। पूरा मामला नर्मदापुरम के रहने वाले अनु चौहान नामक युवक का है जिसने कल देर रात 11:00 बजे नर्मदा ब्रिज पर अपने मोबाइल से वीडियो शूट कर अपने घर वालों से माफी मांगी, कहा कि मम्मी पापा मुझे माफ़ कर देना, माया में तुम्हारा साथ नहीं दे पाया और इसके बाद युवक ने नर्मदा में छलांग लगा दी। अन्नू चौहान ने कुछ युवकों पर आरोप लगाया है कि उन युवकों से उसने पैसे लिए भी नहीं और फिर भी युवक उसे बार-बार पैसे लेने के लिए धमका रहे थे। उसी के डर और दबाव के चलते युवक ने नर्मदापुरम बुधनी को जोड़ने वाले ब्रिज से छलांग लगा दी।

Read More: Jabalpur News: महिला डॉक्टर की अनूठी मुहिम, महिलाओं को सामाजिक कुरीतियों से दूर करने उठाया बीड़ा, साइकिल यात्रा कर दिया संदेश 

Hoshangbad News: बताया गया कि युवक ने वीडियो अपने पिता के नम्बर पर सेंड किया है। युवक की स्कूटी और जूते नर्मदा ब्रिज पर ही मिले हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी सौरभ पांडे मौके पर पहुंच गए उसके बाद बुधनी एसडीओपी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बुधनी थाने में मिसिंग का मामला दर्ज किया है। नर्मदा में छलांग लगाने की सूचना है नर्मदापुरम जिले की एसडीआरएफ की टीम को बुलाया नर्मदा नदी में युवक की तलाश की जाएगी। युवक के द्वारा कुछ वीडियो भी बनाए हैं उसके आधार पर 2 लोगो से पूछताछ की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp