Hoshangabad News: आचार सहिंता लगते ही एक्शन में पुलिस प्रशासन, भारी मात्रा में लाखों की अंग्रेजी शराब किए जब्त

Hoshangabad News: आचार सहिंता लगते ही एक्शन में पुलिस प्रशासन, भारी मात्रा में लाखों की अंग्रेजी शराब किए जब्त

  • Reported By: Atul Tiwari

    ,
  •  
  • Publish Date - March 21, 2024 / 09:00 AM IST,
    Updated On - March 21, 2024 / 09:01 AM IST

होशंगाबाद।Hoshangabad News: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। जिसे देखते हुए पुलिस भी सख्ती से पेश आ रही है। नर्मदापुरम में पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जहां कोतवाली थाना को एक बड़ी सफलता मिली है, जिसमें पुलिस ने देर रात नर्मदापुरम के राजघाट इलाके से 40 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है जिसकी कीमत 17,5000 रुपए है। बताया गया कि ये शराब होली के त्योहार पर शहर में खापने के लिए लाई गई थी। इस मामले को एसडीओपी पराग सैनी और टी आई सौरभ पाण्डेय की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

Read More: Delhi Accident Live Video: घर के बाहर झाड़ू लगा रही महिला को कार ने रौंदा, घटना का दर्दनाक वीडियो आया सामने 

जांच में जुटी पुलिस

Hoshangabad News: एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि जानकारी मिली थी कि राजघाट पर अवैध शराब बेचने के लिए रखी गई थी। मौके पर जाकर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की जिसके बाद राजघाट इलाके से पुलिस को 40 पेटी अंग्रेजी शराब की मिली जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया गया है साथ ही आरोपी सुरेश केवट को भी हिरासत में लिया है। बताया गया कि पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज भी अवैध शराब जब्त की गई। वहीं पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इतनी मात्रा में शराब यहां आई कैसे जबकि नर्मदापुरम से 5 किमी दूर तक शराब बेचना प्रतिबाधित है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp