Hoshangabad Food Poisoning
अतुल तिवारी, होशंगाबाद:
Hoshangabad Food Poisoning: माखननगर के डोव झिरना गांव में एक सगाई समारोह के दौरान भोजन करने के बाद देर रात लगभग 33 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। इन सभी मरीजों का ईलाज माखननगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बताया जा रहा है कि सगाई समाहरोह में पूरी और सब्जी में कोई खराबी होने से लोगों की तबीयत बिगड़ी है।
Hoshangabad Food Poisoning: वहींशनिवार देर रात सभी एक-एक कर उल्टी दस्त के कारण बीमार होने लगे। जिसके बाद आज सुबह से उल्टी दस्त के सभी मरीज माखननगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचें। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मामले में शिकायत के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।