CM Mohan Yadav Tweet on Bundi Road Accident : बूंदी में भीषण सड़क हादसा..एमपी के 6 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

CM Mohan Yadav Tweet on Bundi Road Accident : खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे मध्यप्रदेश के 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - September 15, 2024 / 11:36 AM IST,
    Updated On - September 15, 2024 / 11:36 AM IST

बूंदी। CM Mohan Yadav Tweet on Bundi Road Accident : राजस्थान के बूंदी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे मध्यप्रदेश के 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकन डॉक्टरों ने कोटा रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

read more : 7th Pay Commission News : कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर अच्छी खबर..कुछ दिनों बाद बढ़ जाएगा DA, सैलरी में होगा बंपर इजाफा 

सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया ट्वीट

इस हादसे के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव का ट्वीट सामने आया है। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश के देवास जिले के 6 दर्शनार्थियों की खाटू श्याम जी के दर्शन करने जाते समय राजस्थान के बूंदी जिले में सड़क हादसे में असमय मृत्यु का दुःखद समाचार मिल रहा है। हादसे में घायलों के समुचित उपचार के लिए राजस्थान सरकार के संपर्क में है। बाबा महाकाल दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।

हिंडोली थाना प्रभारी पवन मीणा की मानें तो हादसा हाइवे पर लघधरिया भेरू पुलिया के पास हुआ है। श्रद्धालुओं की कार डंपर से टकराने के बाद पूरी तरह क्षतिगस्त हो गई है। साथ ही कार सवार 9 में से 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। पिछले हिस्से में बैठे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए मृतकों के शव मोर्चुरी पहुंचा दिए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, श्रद्धालु मध्यप्रदेश के देवास जिले से ईको कार में सवार होकर खाटू श्याम जी के दर्शन करने जा रहे थे। कार में सवार अलग-अलग इलाके के लोग सवार थे। हादसे में राजेश नायक, महेश नायक, मदन नायक, राजेश नायक, पूनम नायक व एक अन्य अज्ञात की मौत हुई है। जबकि, प्रदीप, मनोज नायक, अनिकेत नायक गंभीर रूप से घायल हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp