बूंदी। CM Mohan Yadav Tweet on Bundi Road Accident : राजस्थान के बूंदी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे मध्यप्रदेश के 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकन डॉक्टरों ने कोटा रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
इस हादसे के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव का ट्वीट सामने आया है। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश के देवास जिले के 6 दर्शनार्थियों की खाटू श्याम जी के दर्शन करने जाते समय राजस्थान के बूंदी जिले में सड़क हादसे में असमय मृत्यु का दुःखद समाचार मिल रहा है। हादसे में घायलों के समुचित उपचार के लिए राजस्थान सरकार के संपर्क में है। बाबा महाकाल दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।
मध्यप्रदेश के देवास जिले के 6 दर्शनार्थियों की खाटू श्याम जी के दर्शन करने जाते समय राजस्थान के बूंदी जिले में सड़क हादसे में असमय मृत्यु का दुःखद समाचार मिल रहा है। हादसे में घायलों के समुचित उपचार के लिए राजस्थान सरकार के संपर्क में है।
बाबा महाकाल दिवंगतों की आत्मा को श्री…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 15, 2024
हिंडोली थाना प्रभारी पवन मीणा की मानें तो हादसा हाइवे पर लघधरिया भेरू पुलिया के पास हुआ है। श्रद्धालुओं की कार डंपर से टकराने के बाद पूरी तरह क्षतिगस्त हो गई है। साथ ही कार सवार 9 में से 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। पिछले हिस्से में बैठे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए मृतकों के शव मोर्चुरी पहुंचा दिए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, श्रद्धालु मध्यप्रदेश के देवास जिले से ईको कार में सवार होकर खाटू श्याम जी के दर्शन करने जा रहे थे। कार में सवार अलग-अलग इलाके के लोग सवार थे। हादसे में राजेश नायक, महेश नायक, मदन नायक, राजेश नायक, पूनम नायक व एक अन्य अज्ञात की मौत हुई है। जबकि, प्रदीप, मनोज नायक, अनिकेत नायक गंभीर रूप से घायल हैं।
Indore News : युवक को समझाइश देनी पड़ी महंगी |…
6 hours ago