Bhind News: बीच सड़क बस स्टाफ की गुंडागर्दी, कार चालक समेत ट्रैफिक पुलिस से की मारपीट, जानिए क्या है पूरा मामला

Bhind News: बीच सड़क बस स्टाफ की गुंडागर्दी, कार चालक समेत ट्रैफिक पुलिस से की मारपीट, जानिए क्या है पूरा मामला hooliganism of bus staff

  •  
  • Publish Date - July 25, 2023 / 09:35 AM IST,
    Updated On - July 25, 2023 / 09:41 AM IST

This browser does not support the video element.

भिंड : hooliganism of bus staff भिंड में एक बस स्टाफ की गुंडागर्दी देखने को मिली। बस स्टाफ ने पहले कार चालक के साथ मारपीट की। बचाने आए ट्रैफिक जवान को भी पीटा। दोनो के बीच, बीच बाजार में जमकर हथापाई हुई। मारपीट का दंगल करीब एक घंटे तक सड़क पर चलता रहा। दोनों पक्ष पुलिस थाने पहुंचे, लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस राजीनामा कराने के प्रयास में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बस बीजेपी के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह के रिस्तेदार की है।

Bhind News: पिता के आंख के सामने ही कई टुकड़ों में बंटा बेटे का शरीर, इलाके में सनसनी, जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल एक कार चालक भिंड से ग्वालियर की ओर जा रहा था तभी वो भिंड के सुभाष तिराहे के पास रूका। यहां बुजुर्ग दंपत्ति से वाहन खड़ा करके बातचीत कर रहा था। तभी एक निजी बस के स्टाफ का सदस्य आया और कार चालक के साथ मारपीट करने लगा। सड़क पर होने वाली मारपीट के कारण बायपास हाईवे में ट्रैफिक जाम होने लगा। ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान विशाल यादव ने जब सड़क पर मारपीट होता देखा और ट्रैफिक को खुलवाना चाहा तो बस के स्टाफ ने खाकी वर्दी पर दबंगई दिखाना शुरू कर दिया।

Bhind News: गोरमी से दिल्ली जा रही बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, दर्जनों यात्री गंभीर रुप से हुए घायल

इतना ही नहीं ट्रैफिक जवान के एक थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। ये बवाल करीब एक घंटे तक सुभाष तिराहे के पास चलता रहा। इसके बाद देहात थाना पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तो पुलिस फोर्स पहुंच गया। हालांकि बस स्थानीय दबंग की होने के कारण देहात थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर आगे की कार्रवाई करने का मन बना रही है।

Indore News: होटल के बंद कमरे में मिली प्रेमी जोड़े की लाश, एक साल पहले ही किया था प्रेम विवाह

hooliganism of bus staff साथ ही पुलिस ने ट्रैफिक जवान को राजीनामा करने के लिए समय दे दिया है। वहीं ट्रैफिक पुलिस जवान विशाल यादव का कहना है कि निजी बस के स्टाफ संजय कुशवाह ने कार चालक से मारपीट की और जाम लगा दिया। जाम में एम्बुलेंस फंस गई थी। जब कार चालक की कार को हटाकर जाम खुलवाना चाहा तो बस संचालक का स्टाफ संजय कुशवाह हावी हो गया और हाथापाई पर उतर आया।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें