’22 रुपए लीटर आटा’ राहुल गांधी इस बयान पर गृह मंत्री ने ली चुटकी, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी कही ये बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - September 5, 2022 / 12:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

Video of “Ata Litter” by Rahul Gandhi : भोपाल – रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने रामलीला मैदान में मंहगाई, बेरोजगारी और साथ ही जीएसटी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ हुंकार भरी थी। वह कांग्रेस द्वारा आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे। संबोधन के दौरान उन्होनें यूपीए के शासन काल में गैस, तेल, दूध आटा का भाव बताने लगे। बोलते-बोलते अचानक से उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने आटे का भाव 40 रुपए लीटर बता दिया। उनकी इस चूक पर ट्रोलर्स ने जमकर उनके मजे लिए और एक बार फिर से उन्हें मजाक का पात्र बना दिया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

 

read more : ‘साहब दुकानदार हमको समोसे के साथ कटोरी और चम्मच नहीं देता’ युवक ने सीएम से की शिकायत 

Video of “Ata Litter” by Rahul Gandhi : दरअसल, राहुल गांधी UPA सरकार और NDA सरकार के शासनकाल में महंगाई की तुलना कर रहे थे। उन्हेंने कहा कि मेरे पास महंगाई का आंकड़ा है। 2014 में एलपीजी सिलेंडर 410 का है, आज 1,050 रुपये का है, पेट्रोल 70 रुपये लीटर आज तकरीबन 100 रुपये लीटर, डीजल 70 रुपये लीटर और आज 90 रुपये लीटर। सरसों का तेल 90 रुपये लीटर आज 200 रुपये लीटर। दूध 35 रुपये लीटर आज 60 रुपये लीटर। आटा 22 रुपये लीटर आज 40 रुपये लीटर हो गया। हालांकि उन्होंने अपनी गलती सुधार ली।

read more : ‘मदद का लिफाफा’! शादी-ब्याह में न सही लेकिन इन स्थानों पर जरूर ले जाएं लिफाफा, जानिए किसने शुरू की खास परंपरा 

 

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने राहुल गांधी पर कसा तंज

Video of “Ata Litter” by Rahul Gandhi : वहीं संबोधन के दौरान राहुल गांधी का “आटा लीटर” वाला वीडियो जोरसोर से वायरल होने लगा। इस पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी के वीडियो पर चुटली ली। गृहमंत्री ने कहा कि संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने जब आटा लीटर वाली बात कहीं तो अब देखना होगा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जो मध्यप्रदेश में आएगी तो वह प्रदेश में कितने लीटर चलेगी। कोई भी रैली होने से पहले हास्यास्पद हो जाती है। वहीं कहा कि राहुल गांधी गुजरात दौरे पर जा रहे है। और गुजरात जाने के पहले ही वहां के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस छोड़ दी है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस छोड़ो यात्रा हो गई है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें