Narottam mishra on congress: भोपाल। लोकसभा से राहिल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे है तो दूसरी और संसद की कार्यवाही में विपक्ष अपनी विरोध दर्ज कराने के लिए काले कपड़े पहनकर पहुंचा। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के सांसद काले कपड़े पहनकर इस फैसले का विरोध कर रहे है।
Narottam mishra on congress: उधर, मध्य प्रदेश के गृहमंत्रई नरोत्तम मिश्रा ने संसद में विपक्ष के काले कपड़े पहनने पर तंज कसा है। मंत्री मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने संसदीय मान्यताओं और परंपराओं का कभी सम्मान नहीं किया। हमेशा कांग्रेस ने अपमान करने की कोशिश की है। कल भी संविधान को काला करने की कोशिश की थी, सदन में की काले कपड़े पहन के कांग्रेसी सदन में पहुंचे थे। गांधी परिवार अपने आप को संविधान के उपर मानता है। गांधी परिवार चाहता है उनके लिए अलग से संविधान बने और मोदी जी के होते हुए यह संभव नहीं है।
ये भी पढ़ें- IPL 2023 के सभी टीमों के कैंप्टन के नाम हुए फाइनल, नए चहरों को मिलने जा रहा कप्तानी का मौका, यहां देखें पूरी लिस्ट