भोपाल: MP में डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के 10 जिलों में सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं। डेंगू मरीजों का आंकड़ा 3 हजार के पार पहुंच गया है। इस साल जनवरी से अगस्त तक 1 हजार 674 मरीज मिले थे, जबकि बीते 2 हफ्तों में ही 44 फीसदी डेंगू के मरीज बढ़ गए हैं। इस महीने के 14 दिनों में 1 हजार 332 डेंगू के नए पॉजिटिव केस मिले हैं।
डेंगू के मामलों में मंदसौर सबसे टॉप पर है, जिले में अब तक मिले 886 मरीजों में से 50 फीसदी यानी 443 केस इस महीने के 14 दिनों में मिले हैं। बीते 24 घंटों में मंदसौर में 25 नए मामले सामने आए हैं। इसे लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि डेंगू को लेकर सरकार व्यापाक स्तर पर अभियान चला रही है। लार्वा नष्ट करने से लेकर एक्टिव केस की मॉनिटरिंग की जा रही है।
Read More: नरेंद्र मोदी का सफर- वडनगर से दिल्ली: ‘एक नया भारत का निर्माण गाथा’