Madhya Pradesh Latest News: मोहन सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने आंगनबाड़ियों की भोजन व्यवस्था पर लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

Madhya Pradesh Latest News: मोहन सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने आंगनबाड़ियों की भोजन व्यवस्था पर लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - August 9, 2024 / 01:16 PM IST,
    Updated On - August 9, 2024 / 01:16 PM IST

ग्वालियर: Madhya Pradesh Latest News मध्यप्रदेश सरकार को ग्वालियर हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, प्रदेश की आंगनबाड़ी केंद्रों में भोजन वितरण का काम स्व सहायता समूहों से छीनकर सहायिकाओं से कराने का निर्णय लिया गया था, जिस पर कोर्ट ने स्टे लगा दिया।

Read More: #SarkaronIBC24: धारा-370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां तेज, 30 सितंबर से पहले चुनाव 

Madhya Pradesh Latest News यह पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रदेश के 15 जिलों में 15 अगस्त से लागू होना था। आपको बता दें कि सरकार के आदेश के बाद स्व सहायता समूहों ने इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। अब उस आदेश को हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।

Read More: CG News : धर्मधाम गौरवगाथा समिति ने की धमधा के 30 तालाबों के सीमांकन की मांग

आपको बता दें कि अभी मध्य प्रदेश में संचालित होने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों में भोजन वितरण का जिम्मा स्वसहायता समूहों के जिम्मे है, लेकिन महिला व बाल विकास विभाग संचालनालय ने जुलाई के पहले सप्ताह में एक बड़े बदलाव का आदेश निकाला, जिसमें बताया गया कि मिशन सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण स्कीम के तहत मध्य प्रदेश के 12 जिलों में बतौर पायलट प्रोजेक्ट आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिकाओं के माध्यम से भोजन वितरण का काम कराया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp