Heritage train running between Patalpani-Kalakund will be closed : इंदौर। पातालपानी से कालाकुंड के बीच चलने वाली हेरिटेज ट्रेन को यात्रियों की कमी के कारण बंद किया जाएगा। इस सप्ताह शनिवार और रविवार को चलने वाली हेरिटेज ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ी है। शनिवार यानी की आज चलने वाली ट्रेन में सामान्य श्रेणी में वेटिंग लग चुकी है। रविवार को भी 26 सीटें हीं खाली दिख रही हैं। एसी चेयर कार श्रेणी में सीटें खाली हैं।
Heritage train running between Patalpani-Kalakund will be closed : महू-सनावद के बीच गेज परिर्वतन किया जाना है। इसके लिए महू से पातालपानी तक का रेलवे ट्रैक हटा दिया गया। इस कारण इस बार कालाकुंड की वादियों में चलने वाली हेरिटेज ट्रेन का संचालन पातालपानी रेलवे स्टेशन से किया गया। वर्षाकाल में शुरू की गई हेरिटेज ट्रेन को शुरुआत में सप्ताह में दो दिन शनिवार और रवि वार को चलाया गया था। बाद में यात्रिय। की बड़ी संख्या को देखने के बाद पश्चिम रेलवे ने इसका संचालन शुक्रवार को भी शुरू कर दिया। ट्रेन को पूरी तरह से बंद करने की प्रक्रिया रेलवे ने शुरू कर दें। है।
इस माह से ट्रेन का संचालन बंद किया जा सकता है। 16 दिसंबर को पातालपानी से चलने वाली हेरिटेज ट्रेन की सामान्य श्रेणी में 16 वेटिंग दिख रही है। 17 दिसंबर को सामान्य श्रेणी में सिर्फ 26 सीटें खाली हैं। हालांकि एसी चेयर कार श्रेणी में सीटें खाली हैं। आइआरसीटीसी वको साइट पर ट्रेन की बुकिंग 14 जनवरी तक हो रही है, जबकि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी इसी माह से इसका संचालन बंद करने की बात कह चुके हैं।