Monsoon Active in Madhya Pradesh
भोपालः Heavy to Heavy Rain Alert मध्यप्रदेश के मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दरअसल, प्रदेश में तेज बारिश कराने वाला स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। यहीं वजह है कि प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अगले चार दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है।
Heavy to Heavy Rain Alert मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक तेज बारिश के लिए अनुकुल एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम प्रदेश में एक्टिव हो गया है। इसके कारण के प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में बारिश होगी। आज ग्वालियर, मुरैना, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, सीहोर, रायसेन, बैतूल, बालाघाट जिले में भारी बारिश हो सकती है। वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम और सागर संभाग के 31 जिलों में 24 और 25 अगस्त को बादल जमकर बरसेंगे। इन सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि प्रदेश में अब तक 79 प्रतिशत यानी 29.4 इंच पानी गिर चुका है। श्योपुर में सामान्य से दोगुनी और मंडला-सिवनी में आंकड़ा 41 इंच से अधिक है। श्योपुर में सामान्य से 143% बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश के मामले में मंडला आगे है। यहां 43 इंच पानी गिर चुका है। यहां की सामान्य बारिश 47 इंच है। यानी, सामान्य बारिश के आंकड़े को पार करने के लिए अभी भी 4 इंच पानी की जरूरत है। सबसे ज्यादा पानी गिरने वाले टॉप-10 जिलों में मंडला, सिवनी, श्योपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, रायसेन, डिंडौरी, सागर, भोपाल और सीधी शामिल हैं। भोपाल में 34 इंच बारिश हो चुकी है। कोटा पूरा होने में अब साढ़े 3 इंच पानी की और जरूरत है।