Fear of heavy rains in these districts of UP
भोपाल । मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है। प्रदेश के कई जिलों में बीते 24 घंटे से तेज़ बारिश हो रही है। मालवा, महाकौशल, विंध्य, बुंदेलखंड बारिश की मौसम की वजह से काफी ज्यादा प्रभावित रहेंगे। आज भी भोपाल में तेज आंधी और ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है। बारिश की वजह प्रदेश में गर्मी से राहत मिली है। मौसम जानकारों कि माने तो अगले 5 दिन तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सो में बादल छाए रहेंगे।
यह भी पढ़े : Sita Navami 2023 : आज है सीता नवमी, यहां जाने पूजन करने का शुभ मुहूर्त और व्रत की विधि
मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल महीने में अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है। इस नमी के कारण ही बादल, आंधी और बारिश का दौर बना हुआ है। वहीं, कश्मीर में जो पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं, वे राजस्थान से गुजर रहे हैं। इस कारण भी बारिश का दौर चल रहा है। इससे अप्रैल में दिन-रात के तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली है। अब फिर से नया सिस्टम एक्टिव हो गया है। इस कारण बारिश, आंधी और ओलावृष्टि शुरू हो गई है।
यह भी पढ़े : Cg Weather Update : प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी समेत इन जिलों में हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी