Ordered to All schools and colleges closed Today

All School Closed Latest News : एमपी में भारी बारिश का कहर..बंद रहेंगे इस जिले के सभी स्कूल-कॉलेज, कलेक्टर ने दिया आदेश

All School Closed Latest News : जिले में बारिश का कहर देखते हुए कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी को बंद रखने का आदेश दिया है।

Edited By :   Modified Date:  September 11, 2024 / 08:26 AM IST, Published Date : September 11, 2024/8:26 am IST

भोपाल। All School Closed Latest News : मध्यप्रदेश में वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार शाम से ही राज्य के कई हिस्सों में जोरदार बारिश का कहर देखा जा रहा है। वहीं अगले 24 घंटों में प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों में कई जगहों पर वर्षा होने के आसार हैं। तो वहीं जिला दमोह में भी लगातार बारिश से कई रास्ते बंद हो गए हैं। जिले में बारिश का कहर देखते हुए कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी को बंद रखने का आदेश दिया है।

read more : CG Vanrakshak Bharti 2024 : वन विभाग में खेल कोटे के तहत वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, यहां देखें चयन प्रक्रिया और आवेदन की अंतिम तिथि 

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने भोपाल, श्योपुर, भिंड, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, शिवपुरी, सीधी, पन्ना, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, इंदौर, अशोकनगर, राजगढ़, ग्वालियर, मुरैना, जबलपुर, कटनी, नर्मदापुरम, रीवा, छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सतना, डिंडौरी, बुरहानपुर और बैतूल में भी गरज-चमक के साथ मद्धम से तेज वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है।

 

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश के बीच से गुजर रही है। इस वजह से अगले 4 से 5 दिन प्रदेश में कहीं अति भारी और कहीं भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन उत्तर भारत से गुजर रही है। लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव है। ओडिशा के पास डिप्रेशन पश्चिम-उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक्टिव है। अगले 24 से 48 घंटे में यह और स्ट्रॉन्ग होगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp