Heavy rain will occur in 16 districts of MP due to cyclonic circulation

MP Weather Update : प्रदेश में फिर होगी भारी बारिश, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

प्रदेश में फिर होगी भारी बारिश, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, Heavy rain will occur in 16 districts of MP due to cyclonic circulation

Edited By :   Modified Date:  July 11, 2024 / 07:37 AM IST, Published Date : July 11, 2024/7:37 am IST

भोपाल: Heavy Rain in MP मध्यप्रदेश में मानसून के एक्टिव होने के बाद लगातार बारिश का दौर चल रहा है। अलग-अलग जिलों में बादल जमकर बरस रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि 16 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो एमपी के उत्तरी हिस्से में ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके अलावा साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी है। इसी वजह से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल हुआ है।

Read More : Lightning Strike Death: आकाशीय बिजली का कहर जारी, अब तक 21 लोगों की मौत, मचा कोहराम… 

Heavy Rain in MP मौसम विभाग ने जिन जिलों में यह अलर्ट जारी किया है, उनमें छतरपुर, पन्ना, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, खंडवा शामिल है। इसके अलावा बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Read More : 9 महीने बाद मिले लापता तीन सैनिकों के शव, बर्फ के पहाड़ में थे दबे, जानें कब और कैसे हुए थे शहीद 

बुधवार को भोपाल, ग्वालियर, दमोह, पचमढ़ी और शिवपुरी में बारिश हुई। वहीं, कई जिलों में तेज धूप भी खिली। शाम तक दमोह में सवा इंच और भोपाल में आधा इंच से अधिक पानी गिरा। हालांकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार सुबह 8.30 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक भोपाल में 16 मिली मीटर बारिश हुई। ग्वालियर में 12, पचमढ़ी में 14, शिवपुरी में 21, दमोह में 33 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड हुई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp