Reported By: Dushyant parashar
,भोपालः Heavy rain warning for 3 days मध्यप्रदेश में इन दिनों में एक साथ तीन सिस्टम एक्टिव है। यहीं वजह है कि प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। अब मौसम विभाग ने एक बार फिर कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो 12 से अधिक जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा कई जिलों में हल्की बारिश के साथ आंधी और बिजली कड़क सकती है। अगले कुछ दिनों तक मौसम का ऐसा ही मिजाज रहने वाला है।
Read More : इन राशियों के जीवन में होगा बड़ा बदलाव, अचानक होगी धन की बरसात, शुक्र गोचर करेगा मालामाल
Heavy rain warning for 3 days मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मध्यप्रदेश में मानसून की गतिविधियां बढ़ गई है। बारिश के लिए प्रदेश में एक साथ तीन सिस्टम एक्टिव है। यहीं वजह है प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को इंदौर, उज्जैन, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में आकाशीय बिजली और अंधड़ चलने की संभावना है। अगले कुछ दिनों तक मौसम का यही मिजाज रहने वाला है। मध्यप्रदेश के लोगों को बारिश से अभी राहत की उम्मीद नहीं है।
उज्जैन की शिप्रा नदी में रविवार को बिना बारिश के ही जलस्तर बढ़ गया। जिस वजह से घाट के किनारे छोटे-छोटे मंदिर डूब गए हैं। पानी का बहाव इतना तेज था कि रपटे के किनारे पार्किंग में खड़ी दो कारें भी पानी में बह गई। जिस वजह से आवागमन ठप्प हो गया है।