भोपाल। Heavy rain alert Mp : पूरे प्रदेश में जमकर हो रही बारिश से कई क्षेत्रों में जन जीवन प्रभावित हो रहा है, प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में भारी से अति भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: हाथियों के खाने के लिए खरीदा जाएगा धान, वन मंत्री ने कहा प्रभावित गांवों के बाहर रखे जाएंगे धान के बोरे
Heavy rain alert Mp : इधर उज्जैन और भोपाल संभाग समेत छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, निवाड़ी और होशंगाबाद में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कई इलाकों में बस्ती में पानी भरने की भी खबरें आ रही हैं।
ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics : भारत और बेल्जियम के बीच सेमी फाइनल मुकाबला शुरू, भारतीय हॉकी टीम पर पूरे देश की निगाहें
भोपाल, श्योपुर, शिवपुरी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, आसपास के कई छोटे गांव जलमग्न हो गए हैं, पिछले 24 घण्टे में श्योपुर में 4.84 इंच और शिवपुरी में हुई 194 मिमी बारिश हुई है, श्योपुर से कोटा, बारां, सवाई, माधोपुर, शिवपुरी और ग्वालियर जाने के रास्ते बंद हुए हैं, SDRF और NDRF की टीम रेस्क्यू का काम कर रही है।
Weather Alert : प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, नर्मदा नदी उफान पर
बुधनी में कांग्रेस तो विजयपुर में भाजपा आगे
1 hour ago