Reported By: Dushyant parashar
,भोपालः Heavy Rain in Madhya Pradesh मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। कई जिलों में आज भी झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में मानसून ट्रफ लाइन एक बार फिर एक्टिव हो गया है। इसी कारण 8 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। वहीं कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
Heavy Rain in Madhya Pradesh मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ की एक्टिविटी से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा और एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। इसका असर सोमवार को प्रदेश के उत्तर और पूर्वी हिस्से में देखने को मिला। अगले 24 घंटे के दौरान श्योपुर, मुरैना, गुना, अशोकनगर, कटनी, उमरिया, जबलपुर, डिंडौरी में तेज बारिश हो सकती है।’ वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
अच्छी बारिश की वजह से प्रदेश के सभी डैम छलक उठे हैं। अधिकांश डैम में 80 प्रतिशत से अधिक पानी आ चुका है। इस वजह से गेट भी खोलने पड़े। कोलार, बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, कलियासोत, भदभदा, केरवा डैम के गेट अगस्त में कई बार खोलने पड़े। मंगलवार को भी इन डैम में पानी की आवक हुई।