Advisory issued regarding lumpy pox: भोपाल। अभी कोरोना वायरस का खतरा कम ही हुआ था कि लंपी वायरस नामक बीमारी ने चिंता बढ़ा दी है। ‘लंपी स्किन पशुओं से इंसानों में डिसीज’से देश के कई हिस्सों में हड़कंप मचा हुआ है। लंपी वायरस के मामले अब तक राजस्थान और गुजरात के हजारों पशु इसकी चपेट में आ चुके हैं। साथ ही इन राज्यों की सीमा से सटे जिलों में भी पशुपालकों के साथ आम लोगों में भी बढ़ते मामलों के देख चिंता बढ़ती जा रही है।
ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष का गंभीर आरोप, अब इस मुद्दे को लेकर खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा
Advisory issued regarding lumpy pox: लंपी वायरस को लेकर मध्य प्रदेश पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसमें सभी पशु चिकित्सालय के चिकित्सकों को इस बीमारी को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है। इसके साथ ही पशुपालकों को सलाह दी गई है,कि वे अपने संदिग्ध मवेशियों को अलग रखें और जांच जरूर करवाएं। हालांकि अभी तक किसी भी मवेशी में इस बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- ED, GST, महंगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, राजभवन घेराव के लिए निकले कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस की गिरफ्त में
Advisory issued regarding lumpy pox: गौरतलब है कि लंपी स्किन डिसीज गाय, भैंस, बकरी और भेड़ में तेजी से फैल सकती है। लेकिन इंसानों में बीमारी फैलने का खतरा न के बराबर है। हालांकि बीमार पशुओं को छूने के बाद हाथ अच्छी तरह से धोने का बात कही गई है।
ये भी पढ़ें- विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए सरकार का बड़ा फैसला, इस दिन हितग्रहियों के सीधे खाते में आएगी आहार अनुदान की राशि
Advisory issued regarding lumpy pox: आपको बता दें कि पिछले साल भोपाल में लंपी स्किन डिसीज के कई मामले आए थे। ऐसे में इसका खतरा भोपाल में काफी कम माना जा रहा है,क्योंकि संक्रमण से उभरे जानवर में तीन साल तक इसका खतरा कम हो जाता है। समय पर पशुओं को वैक्सीन लगवाकर उनमें भी इस खतरे को कम किया जा सकता है।