ग्वालियर : Health department canceled license of 8 hospitals : मध्य प्रदेश के जबलपुर में अस्पताल में हुई आगजनी की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रहा है। जिन अस्पतालों में कमियां मिल रही है स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने 8 अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त कर दिया है।
Health department canceled license of 8 hospitals : बता दें कि, इन अस्पतालों में निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग को खामियां मिली थी और नोटिस जारी होने के बाद भी इन अस्पतालों ने अपनी स्थिति नहीं सुधारी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्तिक और यषस्वी हॉस्पिटल, दि स्टार, मॉ शीतला मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल, फेमिली केयर हॉस्पिटल, DS मेमोरियल हॉस्पिटल, नेचर हॉस्पिटल और ददरौआ धाम मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त कर दिया।
GRP और RPF थाने के इन अधिकारियों पर गिरी गाज..…
4 hours ago