हटा। मड़ियादो थाना क्षेत्र के देवलाई गांव के एक खेत में रविवार सुबह एक भालू दिखाई देने से दहशत का माहौल बन गया। खेत में भालू की चहलकदमी करते वीडियो भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर भालू का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाओं का विषय बन गया। भालू की सूचना हटा वनपरिक्षेत्र प्रवंधन को दी गई है ताकि रेस्क्यू करके जंगल भेजा जा सके।
गौरतलब है की नजदीक से ही पन्ना टाइगर रिजर्व मड़ियादो बफरजोन का जंगल सिमा लगी होने से बड़ी संख्या में वन्य जीव पाए जाते हैं। जो कई बार पानी या भोजन की तलाश में रहवासी इलाकों की तरफ रुख करते हैं। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Rewa Suicide Attempt : खुद पर डीजल डालकर सुसाइड की…
11 hours agoShivpuri Crime News :महिला ने बच्चे के साथ डैम में…
12 hours ago