Snowfall In Hatta

Snowfall In Hatta: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टी से जिले में दिखा कश्मीर जैसा नजारा, सड़कों से खेतों तक बिछी बर्फ की चादर

Snowfall In Hatta: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टी से जिले में दिखा कश्मीर जैसा नजारा, सड़कों से खेतों तक बिछी बर्फ की चादर

Edited By :   |  

Reported By: Naresh Mishra

Modified Date: March 21, 2025 / 06:22 PM IST
,
Published Date: March 21, 2025 6:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हटा में बेमौसम बारिश के साथ भारी ओलावृष्टी हुई।
  • सड़कों पर कश्मीर जैसे नजारे देखने को मिला।
  • ओलावृष्टि से क्षेत्र में चना गेहूं सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान।

हटा। Snowfall In Hatta: राजधानी में आज भीषण गर्मी के बीच मौसम ने अपने रुख बदल लिया है। सुबह से ही काले बदरा छाए हुए हैं। एक ओर जहां फरवरी से ही पड़ने वाली भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान किया है तो वहीं मौसम के बदले रुख ने गर्मी से राहत दी है। तो राजधानी के कुछ जगहों पर अब बदली के साथ ही बूंदाबांदी भी शुरु हो गई है। बदले मौसम को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि, बारिश हो सकती है। वहीं इस बीच मध्यप्रदेश के हटा में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला।

Read More: Deepika Padukone New Record: बॉक्स ऑफिस पर छाई बॉलीवुड की ‘मस्तानी’…, बनाया ऐसा रिकॉर्ड, शाहरुख-सलमान भी रह गए पीछे 

दरअसल, हटा के पटेरा में बेमौसम बारिश के साथ भारी ओलावृष्टी,कुंडलपुर ,पटेरा में कश्मीर जैसे नजारे के वीडियो वायरल,अन्नतादाता परेशान हटा ब्लाक के पटेरा, बनगांव, कुंडलपुर सहित दर्जनों गांव में शुक्रवार दोपहर बेमौसम बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई, बड़े पैमाने पर ओलावृष्टि से क्षेत्र में चना गेहूं सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान की आशंका है। करीब आधे घंटे की ओलावृष्टि ने अन्नदाताओं के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी।
Snowfall In Hatta: प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर और पटेरा में भारी ओलावृष्टि से सड़कों पर कश्मीर जैसे नजारे देखने को मिले यहां सड़के बर्फ और ओलो से ढँक गई, जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।