नरेश मिश्रा, हटा:
Shivling installed government land तालागांव में धर्म विशेष के घर के सामने शासकीय भूमि पर शिवलिंग स्थापित करने का मामला सामने आया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए रनेह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देने के बाद हटा तहसीलदार के अमले के साथ मिलकर शिवलिंग को हटाकर अन्य जगह स्थापित गया।
मिली जानकारी के अनुसार, रनेह थाना क्षेत्र के तालगांव में बस स्टैंड के पास धर्म विशेष के घर के सामने शासकीय भूमि पर अज्ञात लोगों द्वारा छोटा चित्र बनाकर शिवलिंग स्थापित कर दिया गया। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो तत्काल मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लिया गया। देर रात घटना स्थल पर ही थाना प्रभारी प्रीति पांडे और राजस्व हमले ने पुजारी को बुलाकर विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद शिवलिंग को विवादित स्थल से उठवाकर मंदिर में स्थापित कराया।
Shivling installed government land वहीं जनपद सदस्य शैलेश पटेल की उपस्थिति में पुलिस और प्रशासन और अधिकारियों द्वारा बस स्टैंड के पास उक्त शासकीय भूमि पर यात्री प्रतीक्षालय प्रस्तावित करते हुए जेसीबी मशीन बुलाकर रात में ही पिल्लर की खुदाई कराई गई। इस तरह पुलिस व प्रशासन की तत्परता से तनावपूर्ण हालातों को नियंत्रित किया गया।