नरेश मिश्रा, हटा:
Son-in-law Killed His Mother-in-law: हटा थाना के बोरी खुर्द गांव में मंगलवार रात दामाद द्वारा अपनी सास पर देसी कट्टे से हमला कर दिया गया। हमले में सास प्रभारानी पटेल उम्र 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें घायल अवस्था में हटा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पत्नी से चल रहा था विवाद
घटना की सूचना पर हटा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली बताया जा रहा है कि आरोपी दामाद भागचंद्र पटेल निवासी मंगरोन का अपनी पत्नी कोमल पटेल से विवाद चल रहा था। जिसके बाद उसकी पत्नी माता पिता के साथ मायके में रहने लगी थी।
Son-in-law Killed His Mother-in-law: दोनों के बीच न्यायालय में केस चल रहा था। कल पेशी के बाद पति ससुराल बोरीखुर्द गांव पहुंचा और आपसी कहा सुनी के दौरान आरोपी ने अपनी सास पर देसी कट्टे से हमला कर फरार हो गया। जिसके बाद मामले की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा आरोपी पति की तलाश की जा रही है।
सौर ऊर्जा से मीठे पानी में बदलेगा खारा पानी, आईआईटी…
11 hours ago