Bike rider brother and sister raped in forest: हटा। रजपुरा थाना क्षेत्र के जांगूपुरा के जंगल मे सोमवार रात पांच अज्ञात बदमाशो ने बाइक सवार भाई-बहन का रास्ता रोककर मारपीट की। इतना ही नहीं उनसे रुपये, मोबाइल और जेवर छीन लिए, उसके बाद जंगल मे दो आरोपियों ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।
बताया जा रहा बाइक सवार भाई बहिन घर वापिस लौट रहे थे, तभी जांगूपुरा की गौशाला ढलान के पास आरोपियों ने सड़क पर दो बाइके अडाकर रास्ता रोका और उनसे मोबाइल, 3500 नकद, सोने की चेन, कंगन ,मंगलसूत्र करीब 60 हजार कीमत के जेवर छीने, भाई को मारपीट कर बेहोश कर दिया और दो आरोपियों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
Bike rider brother and sister raped in forest: घटना के बाद पीड़ित घर गए उसके बाद रात में ही परिजनों के साथ जिला मुख्यालय पुलिस अधिकारियों से रिपोर्ट करने पहुंचे। घटना की सूचना पर रजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 37/23 धारा 395,376,366,341 आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: