हटा। अक्सर अपने दबंग अंदाज से सुर्खियों में रहने वाली पथरिया से बसपा विधायक रामबाई सिंह से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। वीडियो में विधायक रामबाई सिंह वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी को खरी खोटी सुना कर सिस्टम पर सवाल खड़े कर रही हैं और ग्रामीण अंचलों में वाहन चेकिंग बंद करके शहरी क्षेत्रों बटियागढ़ या अन्य चौराहों पर चेकिंग लगाने की नसीहत दे रही हैं।
Read More: ‘मैं इस तरह का मंत्री नहीं हूं..’ इस बात पर भड़के मंत्री जी, फोन पर SP को लगाई जमकर फटकार
वायरल वीडियो बटियागढ़ मगरोन मार्ग का बताया जा रहा विधायक रामबाई सिंह क्षेत्र भ्रमण पर निकली थी इस दौरान मगरोन गांव के पास वाहन चेकिंग व भीड़ देख जब तो रुकी तो लोगों ने विधायक से इसकी शिकायत की लोगों की समस्या सुनते ही विधायक ने आपा खो दिया और पुलिसकर्मी को खरी-खोटी सुनाते हुए एक बाइक सवार से लिए गए चालानी कार्यवाही के ₹300 रुपए बाइक सवार को वापस कराए साथ ही ऐसे चेकिंग ना लगाने की हिदायत भी पुलिसकर्मियों को दी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें