Hatta News: महीनों की मेहनत एक झटके में हुई स्वाहा, किसानों के सामने जलकर राख हुई अरहर की फसल |

Hatta News: महीनों की मेहनत एक झटके में हुई स्वाहा, किसानों के सामने जलकर राख हुई अरहर की फसल

Hatta News: महीनों की मेहनत एक झटके में हुई स्वाहा, किसानों के सामने जलकर राख हो गई अरहर की फसल

Edited By :   |  

Reported By: Naresh Mishra

Modified Date: December 16, 2023 / 06:30 PM IST
,
Published Date: December 16, 2023 6:30 pm IST

हटा। Hatta News:  मड़ियादो उपतहसील अंतर्गत आने वाले आदिवासी बाहुल्य ग्राम उदयपुरा में अरहर के खेतों में खड़ी फसलों में अचानक आग लग गई। आग लगने से करीब 40 एकड़ में पककर तैयार अरहर की फसल स्वाहा हो गई। आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया है। आशंका जताई जा रही है कि फसल के साथ चारे में फैली आग ने विकराल हो गई और फसलों को जलाकर तबाह कर दिया। आग लगने की सूचना पर किसान मौके पर पहुंचे।

Read More: Kondagaon News: एकलव्य विद्यालय के बच्चे हुए सड़क हादसे का शिकार, मौके पर ही छात्र एक की मौत, दूसरा गंभीर रुप से हुआ घायल

Hatta News:  वहीं संसाधनों के अभाव में आग बुझाने की कोशिशे की गई लेकिन आग विकराल हो गई और पूरी फसल जलने के बाद ही शांत हुई आग लगने से बालचन्द आदिवासी की 15 से 20 एकड़, तीरथ आदिवासी की 6 एकड़, हरिराम आदिवासी की 5 एकड़ बलुआ आदिवासी की 4 एकड़ रामलाल की 7 एकड़ सहित कुछ अन्य किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिसके बाद आग लगने की सूचना हटा तहसीलदार शिवराम चढार को दी गई है। अधिकारियों ने भी पटवारी को सर्वे के निर्देश दिए हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp