Reported By: Naresh Mishra
,हटा।Hatta Cattle Smuggling: पुलिस की कड़ी निगरानी के बाद भी लगातार आरोपियों द्वारा मवेशियों की तस्करी की जा रही है। ये आरोपी पुलिस निगरानी के बावजूद चोरी छिपे मवेशियों की तस्करी का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के हटा से सामने आया है। बता दें कि बटियागढ़ थाना पुलिस ने दमोह छतरपुर स्टेट हाइवे पर मवेशी से भरे 2 कंटेनर ट्रको को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। मुखबिर की सूचना पर बटियागढ़ थाना पुलिस ने बाइपास पर जब दोनों कन्टेंनर ट्रकों के चालकों से पूछताछ की तो दोनों में करीब 51- 51 नग ठूंस-ठूंसकर मवेशी भरे पाए गए।
Hatta Cattle Smuggling: दरअसल, दमोह से कानपुर जा रहे वाहन क्रमांक mp34 zb 5810 और up 70 DT 0693 से नियम विरुद्ध तरीके से मवेशी का परिवहन कर रहे 9 आरोपियों पर पशु क्ररुता अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की गई है। आरोपियों में मुकेश अहिरवार, छोटू उर्फ सलीम खान,शहजाद खान,वकील कुरेशी, शहजाद खान सभी निवासी दमोह और दूसरे कन्टेनर के आरोपी असलम आलम खान,रिज्जु क़ुरैशी, अशरफ खान,शहीद खान शामिल हैं।
मप्र : शहडोल में बाघ के हमले में व्यक्ति की…
6 hours ago