Hatta Cattle Smuggling: पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मवेशी से भरे 2 कंटेनर सहित 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार |

Hatta Cattle Smuggling: पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मवेशी से भरे 2 कंटेनर सहित 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Hatta Cattle Smuggling: पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मवेशी से भरे 2 कंटेनर सहित 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Edited By :   |  

Reported By: Naresh Mishra

Modified Date: December 31, 2023 / 12:32 PM IST
,
Published Date: December 31, 2023 12:32 pm IST

हटा।Hatta Cattle Smuggling: पुलिस की कड़ी निगरानी के बाद भी लगातार आरोपियों द्वारा मवेशियों की तस्करी  की जा रही है। ये आरोपी पुलिस निगरानी के बावजूद चोरी छिपे मवेशियों की तस्करी का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के हटा से सामने आया है। बता दें कि बटियागढ़ थाना पुलिस ने दमोह छतरपुर स्टेट हाइवे पर मवेशी से भरे 2 कंटेनर ट्रको को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। मुखबिर की सूचना पर बटियागढ़ थाना पुलिस ने बाइपास पर जब दोनों कन्टेंनर ट्रकों के चालकों से पूछताछ की तो दोनों में करीब 51- 51 नग ठूंस-ठूंसकर मवेशी भरे पाए गए।

Read More: Gwalior News: नए साल के जश्न पर होगी पुलिस की पैनी नजर, हुड़दंग करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

Hatta Cattle Smuggling:  दरअसल, दमोह से कानपुर जा रहे वाहन क्रमांक mp34 zb 5810 और up 70 DT 0693 से नियम विरुद्ध तरीके से मवेशी का परिवहन कर रहे 9 आरोपियों पर पशु क्ररुता अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की गई है। आरोपियों में मुकेश अहिरवार, छोटू उर्फ सलीम खान,शहजाद खान,वकील कुरेशी, शहजाद खान सभी निवासी दमोह और दूसरे कन्टेनर के आरोपी असलम आलम खान,रिज्जु क़ुरैशी, अशरफ खान,शहीद खान शामिल हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers