Badri Vishwakarma: बालों से रथ खींचकर अयोध्या ले जाएंगे दमोह के खली बद्री, देश के कई मंचों पर बिखेर चुके हैं हैरतअंगेज स्टंट का जलवा |

Badri Vishwakarma: बालों से रथ खींचकर अयोध्या ले जाएंगे दमोह के खली बद्री, देश के कई मंचों पर बिखेर चुके हैं हैरतअंगेज स्टंट का जलवा

Badri Vishwakarma: बालों से रथ खींचकर अयोध्या ले जाएंगे दमोह के खली बद्री, देश के कई मंचों पर बिखेर चुके हैं हैरतअंगेज स्टंट का जलवा

Edited By :   |  

Reported By: Naresh Mishra

Modified Date: January 11, 2024 / 06:25 PM IST
,
Published Date: January 11, 2024 6:25 pm IST

हटा। Badri Vishwakarma: देश भर में कई मंचो पर अपनी हैरतअंगेज कला और स्टंट का जलवा बिखेर चुके बटियागढ़ निवासी बद्री विश्वकर्मा ने आज बटियागढ़ से अयोध्या धाम की यात्रा शुरू की। बद्री विश्वकर्मा अपने बालों से खींचकर रथ को अयोध्या धाम ले जा रहे हैं। बटियागढ़ से करीब 500 किलोमीटर पैदल सफर पर बालों से रथ खींचते हुए वे अगले 11 से 12 दिन में यह यात्रा पूरी करेंगे। गुरुवार सुबह बटियागढ़ के श्री राम जानकी मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद साधु संतों की उपस्थिति में अयोध्या धाम की यात्रा शुरू की गई।

Read More: राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले भक्ति रस में डूबे PM मोदी! अब तक कौन-कौन से भजन शेयर किए ? यहां देखें

Badri Vishwakarma: इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर बद्री विश्वकर्मा का उत्साह बढ़ाया दमोह के सवा लाख मानस पाठ से वेदांता चार्य जी महाराज, सीतानगर बड़ी शाला के महंत संतोष दास जी महाराज ने रथ को पूजन कर बद्री विश्वकर्मा को आशीर्वाद देकर बटियागढ़ से अयोध्या की ओर रवाना किया। बद्री विश्वकर्मा ने बताया कि अयोधया में श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, अपनी कला के दम पर वह देश दुनिया में कई करतब दिखा चुके हैं तो श्रीराम जी की सेवा में कैसे पीछे रहते,एक संकल्प को लेकर आज यह यात्रा शुरू की है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें