हटा। मगरोंन थाना क्षेत्र के फतेहपुर चौकी अंतर्गत आने वाले भिलोनी गांव में एक सनकी व्यक्ति ने अपनी ही बहू की कुल्हाड़ी मारकर नृशंश हत्या कर दी। बता दे की यह घटना शनिवार सुबह की है। आरोपी दररू काछी जो कि मृतिका का जेठ है, खेत में कार्य करते बहू प्रभारानी की हत्या कर दी। हत्या की वजह खेत में मवेशी घुसने को लेकर मामूली विवाद बताया जा रहा है।
घटना की सूचना पर थाना पुलिस सहित SDOP और दमोह पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह भी घटनास्थल पहुंचे। हत्याकांड के कारण का स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ, लेकिन आरोपी 61 वर्षीय दररू काछी मानसिक रूप से सनकी भी बताया जा रहा है। मृतिका का शव पंचनामा कार्यवाही उपरान्त पी एम हेतू बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: