Reported By: Naresh Mishra
,हटा।Hatta Road Accident: हिंडोरिया दमोह मार्ग पर ताज पुलिया पर भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 1 गम्भीर रूप से घायल हो गया। सोमवार दोपहर हिंडोरिया थाना क्षेत्र के ताज पुलिया पर गिट्टी से भरा अनियंत्रित हाइवा ने 2 बाइकों को टक्कर मारी और पलट गई। जिसके बाद इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार मृतकों के चिथड़े उड़ गए और सड़क पर शवों के अवशेष बिखर गए।
Hatta Road Accident: वहीं इन तीन मृतकों में से एक कि शिनाख्त कपिल अहिरवार निवासी हिंडोरिया वार्ड 1 के रूप में हुई है। इस हादसे के बाद राजस्थान पासिंग का यह ट्रक rj 44 ga 1018 का चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी।