Reported By: Naresh Mishra
,Hatta News
हटा। Hatta News: मध्यप्रदेश में नवनिर्वाचित सीएम मोहन यादव के निर्देश पर खुले में मांस, मछली बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। इसी के तहत बर्धा गांव के बाजार में खुले में मीट बेचने के मामले में पुलिस ने एक युवक पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मड़ियादो थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे ने आरोपी शाहरुख खान निवासी बर्धा पर धारा 269, 270 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। खुले में मीट दुकान संचालक पर यह दमोह जिले में पहली कार्रवाई है।
बताया जा रहा है आरोपी बर्धा गांव के साप्ताहिक बाजार में खुले आम मीट दुकान संचालित कर रहा था, सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने और शिकायत के बाद मड़ियादो पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मीट दुकान संचालित पाई गई। जिसके बाद मौके पर लोगों द्वारा मामले के वीडियो बनाने पर आरोपी ने पुलिस के सामने धमकी भी दी।
Hatta News: दरअसल मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और सरकार के सख्त निर्देश के बाद खुले में मांस ,मीट विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित है। पुलिस प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठकों के माध्यम से नियम पालन की अपील भी की गई थी बाबजूद इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।