नरेश मिश्रा, हटा:
Devar Ne Luti Bhabhi Ki Ijjat: हटा थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों ने अपने परिवारजनों पर दुष्कर्म, मारपीट, प्रताड़ना सहित गम्भीर आरोप लगाते हुए महिला थाना दमोह में शिकायत दर्ज कराई थी,जिस पर हटा पुलिस ने 6 आरोपियों पर धारा 370,376, 315 पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पक्ष के जगदीश पांडे, मदन मिश्रा, सोनू मिश्रा, मोनू मिश्रा, सोमू मिश्रा,यशोदा मिश्रा को हटा थानां पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।
सास ससुर ने कराया था गर्भपात
Devar Ne Luti Bhabhi Ki Ijjat: पूरे मामले में शादीशुदा पीड़िता ने स्वयं और अपनी नाबालिग बहन के साथ ससुराल पक्ष और शादी कराने वाले एक व्यक्ति पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। आरोप है कि पीड़ित भाभी और उसकी 13 साल की नाबालिग बहन के साथ दो देवरों ने बलात्कार किया है। सास और ससुर ने नाबालिग बहन का गर्भपात भी कराया। दोनों पीड़ित बहनों ने अपने बड़े पिता जगदीश पांडे निवासी रहली पर पैसे लेकर हटा थाना क्षेत्र के गांव में बेचने के आरोप भी लगाए हैं। फिलहाल बहु और उसकी नाबालिग बहन से ज्यादती करने वाले सभी 6 आरोपी जेल की सलाखों तक पंहुच गए हैं।
Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को…
4 hours ago