Bike rider drowned while crossing the overflowing drain, death
हटा। मड़ियादो क्षेत्र में देर रात भारी बारिश से अचानक नाले उफान पर आ गए। मड़ियादो बर्धा मार्ग पर पंप हाउस के पास उफनते नाले को पार करते समय युवक के बाइक सहित बहने से मौत का मामला सामने आया है। सुबह ग्रामीणों ने नाले में युवक का शव और बाइक डली देखी तो हादसे की आशंका जताई।
Read More: खाकी वर्दी पहनकर जवानों ने किया ऐसा घिनौना काम, खुद ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
दरअसल, मृतक की पहचान मलथू यादव निवासी बनौली थाना रजपुरा के रूप में हुई है। मृतक कुछ वर्षो से मडियादो में निवासरत था। जो बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ निजी स्तर पर काम किया करता था। पुलिस ने मौका स्थल पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि शनिवार रात 8 बजे से मडियादो में तेज हवा के साथ एक घंटे जोरदार बारिश हुई है। जिससे स्थानीय नदी नालों में तेज बहाव और उफान आ गया है। वही बारिश के चलते पहली ही बारिश में नाला पार करते समय एक युवक की जान ले ली। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट